महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ फरवरी ;अभी तक ; वरिष्ठ अभिभाषक श्री कांतिलाल राठौर की सामाजिक सेवाओं, कर्मठता, जागरूकता, एवं संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मंगरोरा की अनुशंसा पर अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय विधि एवं प्रशासनिक विभागीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
यह नियुक्ति अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेली श्री बाबूलाल राठौर ने करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री कांतिलाल राठौर सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ महासभा के भावी योजनाओं को कार्यरूप में परिणत करने में सक्रियता पूर्वक योगदान करते हुए, सम्पूर्ण भारत के सभी प्रदेशों में संगठन को गठित कर समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कराने में अपना योगदान प्रदान करेंगें।
अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल पंचलोड़िया ने बताया कि वरिष्ठ अभिभाषक साहु कांतिलाल राठौर लोक अभियोजक पद पर भी रह चुके है। तथा वे वर्तमान में तेलिया तालाब के संरक्षण हेतु विगत 10 वर्षों से प्रयासरत है। तथा अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अपनी जवाबदेही को भी पूर्ण रूप से निभा रहे है। श्री राठौर वर्ष 1996 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा 12 लोगों की जीवन रक्षा करने पर सर्वोच्च वीरता पुरस्कार भी से भी सम्मानित किये जा चुके है।
श्री राठौर के अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय विधि एवं प्रशासनिक विभागीय अध्यक्ष के पद पर पुनः मनोनीत होने पर इष्ट मित्रों व समाजजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।