More
    Homeप्रदेशएसएफ के एक जवान ने खूद की सर्विस राइफल से गोली मारकर...

    एसएफ के एक जवान ने खूद की सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, गर्दन पर टिगर रखकर चलाई गोली, गोली सिर को पार करते हुए निकली

    आशुतोष पुरोहित
    खरगोन 18 अप्रैल ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा में आज करीब साढे चार बजे एसएफ के एक जवान ने खूद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  गर्दन पर टिगर रखकर ऐसी गोली चलाई की गोली सिर को पार करते हुए निकल गई। जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
    गोगांवा में फस्ट बटालियन  की सी कंपनि के जवान राजकुमार शर्मा, 1154 के द्रवारा आत्महत्या करने से हडकंप मच गया। फिलहाल कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही खरगोन से एसपी धर्मराज मीना गोगांवा के लिये रवाना हो गये।
     एसपी धर्मराज मीना ने  बताया की एसएफ के एक जवान राजकुमार शर्मा 1154 ने गोगांव में ड्यूटी के दौरान अपनी खूद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान इन्दौर निवासी है। गोगांवा में शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी में ड्यूटी पर जवान तैनात था। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।
    एसपी धर्मराज मीना ने बताया की पुलिस विवेचना के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा होगा। मृतक जवान के मोबाइल की जाॅच की जायेगी। जवान ने किन कारणो से मौत की।
    घटना के बाद खरगोन से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगांवा पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि 38 वर्षीय एस ए एफ फर्स्ट बटालियन सी कंपनी के जवान राज कुमार शर्मा ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह इंदौर के निवासी थे।
    उन्होंने बताया कि शीतला माता मंदिर के सामने चौकी पर 24 घंटे की गार्ड ड्यूटी होती है। सीसीटीवी फुटेज में आये समय के मुताबिक 4:56 बजे राजकुमार शर्मा ने अपनी ठोड़ी पर बंदूक रखकर गोली चला ली जो उनके सर से पार हो गई। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद गार्ड ड्यूटी भी बदलने वाली थी। उन्होंने बताया कि एक अन्य जवान करीब 15 फीट की दूरी पर मौजूद था। गोली की आवाज सुनकर उसने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
    पुलिस अधीक्षक मीना ने एस ए एफ अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजकुमार शर्मा ने कोई शिकायत या आवेदन अथवा किसी प्रकार की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने 7 अप्रैल को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना आरंभ कर दी गई है।
    फिलहाल सीलिंग कर घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस ने मृतक जवान के परिजनो को सूचना कर दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img