महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ; दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की फिल्मों के गीत गाकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम की शुरूआत आबिद भाई ने पत्थर के सनम फिल्म का गीत ‘‘पत्थर के सनम तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना‘‘ सुनाकर की। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था’’ सुनाया। कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने मनोज कुमार के शहीद फिल्म के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत ‘‘ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों मंे जा तक लूटा जाएंगे’’ सुनाकर भारत कुमार को श्रद्धांजलि दी।
राजा भैया ने गीत ‘‘महबूब मेरे तू है तो दुनिया कितनी हंसी है’’ गाया। लोकेन्द्र पाण्डे ने गीत ‘‘तौबा ये मतवाली चाल’’ सुनाया। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘पूर्वा सुहानी आई रे पूर्वा’’ तथा सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘एक प्यार का नगमा है’’ गीत सुनाकर मनोज कुमार को याद किया। आशा तरवेचा ने गीत ‘‘लो आ गई उनकी याद वो नहीं आये’’ सुनाया। ललिता मेहता ने प्रसिद्ध देशभक्ति गीत ‘‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’’ सुनाया। डी.जे.सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
संचालन करते हुए अभय मेहता ने बताया कि मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों से हर दिल में राष्ट्र भक्ति की लो जलाई है। अंत में आभार ललिता मेहता ने व्यक्त किया।