More
    Homeप्रदेशऐटलेन एक्सप्रेस वे पर बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, कांस्टेबल और सब...

    ऐटलेन एक्सप्रेस वे पर बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की मौत, चार घायल, बिहार के गया से गुजरात के सूरत जा रहा था पुलिस दल

    अरुण त्रिपाठी ,

    रतलाम, 28 मई ;अभी तक ;   मुंबई-दिल्ली ऐटलेन एक्सप्रेस वे पर रतलाम से करीब 10 किलोमीटर दूर इसरथुनी के पास बुधवार को बिहार पुलिस एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का फोर व्हीलर वाहन पलटी खा गया। इससे एक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। एक घायल को गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया है |

                                           एसपी अमित कुमार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ मौके और मेडिकल कालेज पहुंच गए थे |
                                     एसपी ने बताया- बिहार एसटीएफ के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर एक अपराधी को पकड़ने गांधीधाम जा रहे थे। हादसे में बख्तियारपुर, पटना निवासी 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी और जहानाबाद निवासी कॉन्स्टेबल विकास कुमार की मौत हो गई | ये हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।इसमें सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार घायल हुए हैं।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img