दीपक शर्मा
पन्ना ६ फरवरी ;अभी तक ; मध्य प्रदेश रोजगार गारन्टी परिषद द्वारा ओरछा में जल संरक्षण एवं चंन्देलकालीन संरचनाओं को संरक्षित करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन गत चार फरवरी को किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल तथा आयुक्त एवं प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी शामिल हुई थी, .
उक्त कार्यक्रम में पन्ना जिले से जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायतो के सरपंच तथा अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल हुए थें,ं जिसमें संजय सिंह परिहार, आनन्द शुक्ला, वीडी कोरी, भगवत पटेल, समर्थन संस्था से ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्रीमती संगीता मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत पहाड़ीखेरा, ग्राम पंचायत दिया के सरपंच फौजी राम शिरोमणि सिंह लोधी, जिन्होने अपने अपने विचार उक्त कार्यशाला में रखते हुए जल संरक्षण करने के संबंध में विशेष प्रयास करने का अनुरोध किया तथा पंचायतो को अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए आवाहन किया है।