More
    Homeप्रदेशकट्रोल की दुकानदार पर राशन लेने वालें गरीबों को मिल रहे धक्के

    कट्रोल की दुकानदार पर राशन लेने वालें गरीबों को मिल रहे धक्के

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक ;   ईकेवायसी होने के बाद भी राशन नही मिल रहा जिसको लेकर पात्र हितग्राही ने सीए हेलप लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में राशन प्राप्त करने का पात्र हितग्राहीयों को अधिकार है और उचित मात्रा में और उचित गुणवत्ता के खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार को धत्ता बताते हुए नंदु सिंधी नाहर सयद से यश बालाजी रोड़ वार्ड दो स्थित कट्रोल दुकान पर आमजनों के साथ धांधली करने वाले दुकानदार के खिलाफ सीएम हेल्प लाईन पर एक शिकायत दर्ज कर पात्रतानुसार अपने परिवार को राशन दिलवाने एवं राशन डिलर द्वारा संचालित दुकान पर गड़बड़ी करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग हितग्राही द्वारा की गई हैं।

    राशन के नाम पर धोखेबाजी के लंबे समय से कई मामले समाने आते रहे हैं। ऐसे में सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद कई राशन दुकानों के मालिक सरकारी नियमों को धत्ता बताते हुए अपना घोटाले का काम बिना डर के जारी रखे हुए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से जिन जरूरतमंदों के लिए कार्य किया जाता है वह लाभ उन तक न पहुंचकर बीच में ही कुछ अन्य लोगों द्वारा खुद के लाभ के काम में ले लिया जाता है। ऐसा ही मामला मंदसौर नगर के वार्ड क्रमांक 2 मे सामने आया है, सोमवार को पात्र हितग्राही मुबारीक पिता अल्लानुर मंसुरी अपने परिवार का राशन लेने गया तो दुकान संचालक द्वारा अभद्रता की गई और राशन देने के बजाय धक्के दिये और राशन नही दिया गया जिसको लेकर हितग्राही द्वारा सीएम हेल्प लाईन पर शिकायत 31862588 दर्ज की गई। शिकायत मे हितग्रही ने बताया की राशन की केवायसी कम्पलेट होने के बाद भी हमारा राशन कहा जा रहा है दुकानदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।क्षेत्र के कई पात्र हितग्राही उक्त दुकान संचालक से परेशन होकर संयुक्त रूप से बताया की देश में एक बड़ी आबादी गरीब लोगों की है। इन लोगों को जीवन में गुजर बसर करने में कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया जावे। गौर करने वाली बात है कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें राशन बाटने वाला सरकारी दुकानदार राशन देने में गड़बड़ी करता है। कई बार तो गरीब लोगों को राशन भी नही देता हैए जिला प्रशासन वार्ड क्रमांक 2 नाहर सयद यशबालाजी रोड सिथत कट्रोल दुकान संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही कर गरीब पात्र हितग्राही को राशन दिलवाने की कार्यवाही करे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img