More
    Homeप्रदेशकरण-नरेश भावनानी के सौजन्य से आमजन के सेवार्थ निःशुल्क शव वाहन समर्पित

    करण-नरेश भावनानी के सौजन्य से आमजन के सेवार्थ निःशुल्क शव वाहन समर्पित

    महावीर अग्रवाल 

      मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक ;   श्री करण कुमार -नरेश कुमार भावनानी वेस्ट जोन दुबई के सौजन्य से सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर , विधायक श्री विपिन जैन व पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला के आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी की अध्यक्षता में श्री झूलेलाल सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी को शहर के आमजन के लिए निःशुल्क सेवार्थ वाहन की चाबियां समर्पित की।
                                  इस आशय कि जानकारी श्री झूलेलाल सिन्धु महल के सचिव पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बतलाया कि विद्वान पंडित श्री राकेश भट्ट, सतीश भट्ट, वासुदेव शर्मा के वैदिक मन्त्रों से करण भावनानी ने महाकाल व मुक्तिधाम रथ की पूजा सम्पन्न की।
                                   इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि सिन्धी समाज सनातन धर्म के अनुयाई हैं व नगर कि हर गतिविधि में सबके साथ सेवा में हमेशा अग्रणी है, शहर की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए शव वाहन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए मैं करण नरेश भावनानी, सिन्धु महल एवं सिन्धी समाज को साधुवाद देता हूं।
    सिंधी समाज हर क्षेत्र में एक कदम आगे रहता है चाहे वह शहर विकास हो या सामाजिक धार्मिक आयोजन हो।
    शिवानी ने बताया कि शहरवासियों की ओर से काफी लम्बे समय शहर में शव वाहन की अत्यंत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ओमप्रकाश पुरुषोत्तम गुरबानी परिवार ‘‘जानकी ओवर्सीज’’ व ‘‘सेवानी परिवार’’ ने सबसे पहले पहल करते हुए रोटरी क्लब के माध्यम से नगर पालिका को आमजन हेतु एक निःशुल्क शव वाहन समर्पित किया था। फिर मंदसौर शहर की छोटी छोटी गलियों में बसावट को देखते हुए एक छोटे शव वाहन की मांग आवश्यकता होने लगी तो तत्कालीन विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया के विधायक निधि व श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से श्री प्रेम प्रकाश पंथ के पंचम पीठाधीश्वर स्वामी भगत प्रकाश प्रकाश महाराज की आज्ञा व  प्रेरणा निःशुल्क सेवा पिछले 10 वर्षों से स्व. सेठ नारायण दास खेराजानी परिवार के सहयोग से चल रहा है।
    लेकिन अब बढ़ती आबादी ओर शहर विस्तार के हिसाब काफी लंबे समय से एक ओर शव वाहन की मांग उठी तो फिर सिंधी समाज ने फिर एक ओर बड़ा शव वाहन ‘‘श्रीझूलेलाल सिंधु महल’’ की ओर से सुसज्जित सर्वसुविधा युक्त नया निःशुल्क शव वाहन आमजन को समर्पित किया।
    इस अवसर पर सिन्धु महल परिवार के वासुदेव खैमानी, काऊ जजवानी, नंदू आडवाणी, वासुदेव सेवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी, ताराचंद जैसवानी, बृजलाल नैनवानी ,दयाराम जैसवानी, रमेश लवाणी, राजेन्द्रसिंह गौतम, पार्षद विनय दुबेला, निर्मला-नरेश चंदवानी, भावना पमनानी, नंदलाल गुजरीया, राकेश भावसार, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के संयोजकद्वय मोहन रायचंदानी, पं. विनोद शर्मा, महासचिव राजेश चाहूजा, लक्ष्मण मेघनानी, गिरधारी पुरुस्वानी, पपन ज्ञानी, वासुदेव सेवानी,सुरेश बाबानी, पं. जगदीश व प्रकाश शर्मा, आदि ने अपनी सहभागिता की।
    अन्त में आगुंतक मेहमानो का आभार प्रदर्शन पूज्य सिंधी जनरल व भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी एवं सिन्धु महल के उपाध्यक्ष नंदू आडवाणी ने प्रकट किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img