More
    Homeप्रदेशकर्नल श्री परमार का जय भारत मंच ने किया स्वागत सम्मान

    कर्नल श्री परमार का जय भारत मंच ने किया स्वागत सम्मान

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २ जून ;अभी तक ;   देश की आन बान शान थल सेना आर्मी में रिटार्यड कर्नल सुरेश परमार अपनी 31 वर्षीय राष्ट्र सेवा कर अपने ग्रह नगर मंदसौर पहुचने पर जय भारत मंच मंदसौर सहित नगर के गणमान्य नागरीकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ढोल बाजो गगन भेदी नारो तथा पुष्पमाला और साफा पहनाकर जगह जगह सम्मानीत किया गया।

    यहा यह विधित हो कि थल सेना आर्मी में 31 वर्ष की गोरवपुर्ण सेवा सिकन्दराबाद, सिक्किम, जम्मु काश्मीर, पंजाब, गुजरात, नागालैंड, मणिपुर, म्यान्मार, राजस्थान, रक्षामंत्रालय दिल्ली, भोपाल हेडक्वाटर अनेक स्थानों पर अपनी सेवाए देकर केप्टन आनरी सुरेश परमार केप्टन पद से सेवानिवृति होकर अपने ग्रह नगर मंदसौर पधारे है। जिससे पुरे मे खुशी की लहर है  नगर वासीयों ने जगह जगह स्वागत कर  अपनी राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र प्रािम के भावों को प्रकट किया जो सराहनीय है। स्वागत अभिनंदन रैली का आयोजन किया गया। जिसमंे जय भारत मंच के प्रांतीय महामंत्री कमल कोठारी, प्रांतीय परामर्श दाता विनय दुबेला, मंदसौर जिलाध्यक्ष अशोक सोनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज देशमुख, जिला मीडिया प्रभारी मनीष पारीख, राहुल रूनवाल, राजेश मंडवारीया, मनोज मंडांेवर, सत्यनारायण सोमानी, घनश्याम सोनी, ब्रजेश बिरथरे, दिलीप गवरीया, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाहखान खालीद, बंशीलाल टांक सहीत नगर के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष पारीख सर द्वारा दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img