More
    Homeप्रदेशकांकरवा बालाजी अब सामाजिक चेतना का केंद्र बन रहा है- सांसद सुधीर...

    कांकरवा बालाजी अब सामाजिक चेतना का केंद्र बन रहा है- सांसद सुधीर गुप्ता मंदिर में चल रही कथा में सम्मिलित हुए

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ;   मंदिर के ट्रस्ट में सक्रियता से काम करने वाले लोगों के कारण तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की जागरूकता की वजह से बालाजी मंदिर की प्रसिद्ध चारों ओर फैल रही है।
    उक्त बात कांकरवा बालाजी मंे चल रही कथा में सम्मिलित हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहते हुए कहा कि आज सांसद निधि से 40 लाख रुपए का एक बड़ा डोम तैयार हो रहा है तथा मंदिर भी अति सुंदर होकर उसके सामने एक विशाल यज्ञशाला और प्रवचन हाल है जिसमें निरंतर कोई ना कोई धार्मिक कार्यक्रम कार्यक्रम संपन्न करवाना यह सामाजिक चेतना का प्रतीक है।
    श्री गुप्ता ने मंदिर में  सहयोग की दृष्टि से हर  तरह सहायता करने की बात कही। इसके साथ ही विशाल गौशाला निरीक्षण करते हुए उसकी प्रशंसा की एवं मंदिर के निकट डैम की पाल पर सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन दे दिया।
    इस अवसर पर मंदसौर से पधारे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह माछोपुरिया, राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्रसिंह खेजडिया,   शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे, भाजपा नेता सत्यनारायण पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल एवं मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी इंजीनियर बी एस सिसोदिया उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता का स्वागत शाल- श्रीफल से किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मानंद पाटीदार, उपाध्यक्ष विनय सिंह श्रीमाल एडवोकेट जावरा, मनोहर सिंह गुर्जर, नाहरसिंह भोलिया कालूसिंह गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, मनोहरलाल डाबी, रतन लाल चौहान, श्याम सिंह गुर्जर सम्मिलित रहे।
    इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने निर्माणाधीन परिसर एवं अतिथि निवास का निरीक्षण भी किया।
    कार्यक्रम का संचालन मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी इंजीनियर बी एस सिसोदिया द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री विनयसिंह श्रीमाल द्वारा किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img