More
    Homeप्रदेशकांग्रेस पार्टी जेके सीमेंट कंपनी के विरोध में करेगीं बड़ा आन्दोलनः-फूल सिंह...

    कांग्रेस पार्टी जेके सीमेंट कंपनी के विरोध में करेगीं बड़ा आन्दोलनः-फूल सिंह बरैया, कांग्रेस विधायको की समिति जल्दी करेगीं सीमेंट प्लांट का भ्रमण

    दीपक शर्मा

    पन्ना ६ फरवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में विगत तीस जनवरी को बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें चार मजदूरो की मौत हो गई, तथा दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए थें, एवं लोगो द्वारा तथा शोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी आई है कि म्रतको एवं घायलो की संख्या इससे कहीं अधिक रहीं है, लेकिन प्रबंधन द्वारा सरकार तथा प्रशासन के संरक्षण में उक्त मुद्दे को दबाया गया है, एवं आम जनता तथा किसानो मजदूरो के साथ लगातार जेके सीमेंट कंपनी प्रबंधन अन्याय एवं अत्याचार कर रहा है, सड़क दुर्घटनों में भी कंपनी के ट्राला एवं डम्फरो द्वारा सैकड़ो लोगो को मौत के आगोश में सुला दिया गया है, एवं यह क्रम लगातार जारी है, .

    उक्त मुद्दे को लेकर पन्ना प्रवास पर आये कांग्रेस पार्टी के विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस जनता के एवं मजदूरो के पक्ष में जेके सीमेंट प्लांट के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगी, जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर करेगी, विधानसभा मे प्रश्न भी लगाये जायेगें तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से एक विधायको की समिति भी गठित करवाई जायेगी जो संपूर्ण मामले की जांच करेगी, एवं तह तक जा कर संपूर्ण घटना क्रम को क्रम बद्ध करके जनता के सामने लायेगी।

    उन्होने आंगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम गरीब किसान की कोई परवाह नहीं है, यह सरकार उद्योग पतियों एवं माफियाओं के लिए काम करती है, उन्होने आंगे कहा कि उक्त घटना क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ है कि घायलो का ईलाज जिला चिकित्सालय में न कराकर निजी अस्पताल में कराया गया है, तथा स्थानीय मजदूरो को रोजगार भी नहीं दिया गया है। जिन तीन लोगो पर कार्यवाही की गई है, वह आउट सोर्स एजेन्सीयों के लोग है, प्रबंधन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बदनामी छिपाने तथा मुआवजा राशि न देने को लेकर संख्या नहीं दर्शाई जा रहीं है, संपूर्ण मामले में लगातार पर्दा डाला जा रहा है। इन तमाम बातो को लेकर कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी, वर्तमान मोहन यादव की सरकार में माफियाओं का राज चल रहा है, आम लोगो को लेकर कोई भी निती नहीं बनाई जा रहीं है। सरकारी अधिकारी मनमानी पर उतारू है,.

    इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा, राजेश तिवारी एडवोकेट, प्रभारी भूपेन्द्र राहुल, सेवालाल पटेल, पुरषोत्तम जड़िया, वैभव थापक, जीवन लाल, डॉक्टर कदीर खान, राज बहादुर पटेल, संजय पटेल, सरदार यादव आदि।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img