महावीर अग्रवाल
मंदसौर 02 जुलाई ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली 07717/07718 काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा बढ़ाया गया है।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 07717 काचीगुडा हिसार स्पेशल काचीगुडा से 03 जुलाई, 2025 को तथा गाड़ी संख्या 07718 हिसार काचीगुडा स्पेशल हिसार से 06 जुलाई, 2025 को चलेगी।
यह ट्रेन 20 थर्ड एसी कोच के साथ चलेगी तथा इसके आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।