More
    Homeप्रदेश*कार्यों की शत प्रतिशत टीएस जारी करें :  प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव*...

    *कार्यों की शत प्रतिशत टीएस जारी करें :  प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव* *जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न*

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 19 मई ;अभी तक ;   प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित कर अभियान के कार्यों को तीव्रता से करने के निर्देश प्रदान किए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों की 50% टीएस हो चुकी है, शेष 50% टीएस जारी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करे। टीएस के बाद एएस फिर जियो टैग फिर मस्टर जारी करें, उसके पश्चात ही कार्य ऑनलाइन शो होगा।
                                          सीईओ जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे उपयंत्री जो कार्य नहीं कर रहे, उनको तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करें। सचिव और जीआरएस लापरवाही न करें इस बात का ध्यान रखे। लापरवाही पर तुरंत कार्यवाही करें। जनपद सीईओ गंभीरता के साथ कार्य करें और अभियान में प्रगति लाए। कार्यों की लगातार निगरानी भी करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाएं तथा प्रेषित करें। कार्य के दौरान अगर कोई समस्या है तो तुरंत बताएं, जिससे समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। उपयंत्री, एई नीचले स्तर के कार्यों में समन्वय बनाकर काम करें और करवाए। खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, अमृत सरोवर के लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करें। अभियान को बहुत अच्छे से क्रियान्वित करें। कार्य करने की रणनीति बनाएं और रणनीति बनाकर उस पर काम करें। रणनीति के साथ फील्ड पर काम करके दिखाएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सभी जनपद सीईओ, AE, SE, APO, AAO उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img