महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 मई ;अभी तक ; पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक द्वारा बताया गया की संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जिले को आचार्य विद्यासागर तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना के लक्ष्य जिले को प्राप्त हो गये हैं, जो जिले की समस्त बैंको को आवंटित कर दिये गये है। इच्छुक पशुपालक नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर आवेदन की कार्यवाही करते हुये बैंक में ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताय, जनपद पंचायत से अनुमोदन समग्र आईडी, बी1, बी2, खसरा नकल, जाति प्रमाण पत्र, मो.नं. ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत का नाम तहसील एवं हितग्राही की उम्र अंकित करें। साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत करे।
10+1 बकरी पालन योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही राशन कार्ड, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताव, जनपद पंचायत से अनुमोदन, समग्र आईडी, बी1, बी2 खसरा नकल, (जमीन नहीं होने की स्थिति में पटवारी की रिपोर्ट संलग्न करें) बैंक लोन खाते में अंशदान राशि जमा कर पासबुक की छायाप्रति, मो.नं. ग्राम का नाम ग्राम पंचायत का नाम तहसील सहित नोट करें, हितग्राही की उम्र अंकित करें साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त करें आवेदन के साथ प्रस्तुत करें।