More
    Homeप्रदेशकिसान की भूमि से करोडों रूपये का मैगनीज लीजधारी ने निकालकर बेचा,...

    किसान की भूमि से करोडों रूपये का मैगनीज लीजधारी ने निकालकर बेचा, पीड़ित परिवार आमरण अनशन पर बैठा

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट ३ फरवरी ;अभी तक ;  जिले के कटंगी अनुविभाग की तिरोड़ी तहसील के पोनिया गांव में एक कृषक का परिवार आमरण अनशन पर कल 2 फरवरी से बैठ गया है उनका आरोप है की  उनकी पैतृक 80 डिसमिल भूमि जो ग्राम पौनिया की खदान से लगी है उनकी भूमि से करोडों रूपये का मैगनीज लीजधारी ने निकालकर बेच दिया। जिसके एवज में उन्हें एक भी रूपया नही मिला।

    अनशनकर्ता सालिकराम एवं राकेश टेंभरे ने अवगत कराया की पिछले 4 सालों के अंतराल में उन्होंने उनके साथ की गई इस नाइनसाफी के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत की लेकिन कहीं से भी उन्हें न्याय नही मिला इतना ही नही प्रशासनिक अधिकारी अवैध उत्खनन कर्ता लीजधारी पे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें ही प्रताड़ित करने लगे।

    इन विसंगतियों के चलते जहां वे अपनी भूमि से कृषि की पैदावार करने से वंक्षित रह गये और उनकी रोजी रोटी छीन लिये जाने से उनके समक्ष जीवनयापन की समस्या खडी हो गई। उन्होने बताया की उनकी जिस भूमि से अवैध उत्खनन किया गया है वह खाईनूमा हो गई है जिसके कारण कभी भी जनहानि की संभावना बनी हुई है।

    इनमें से अनशन पर बैठी भगवंता बाई जो की शिकायतकर्ता डुलीचंद टेंभरे की पत्नी है उन्होने बताया की मानसिक अवसाद के चलते न्याय ना मिलने से उनके पति की हार्टटेक से मौत हो गई।

    माइन ओनर सुखदेवप्रसाद गोयनका द्वारा उनकी कृषि भूमि हडप कर मैगनीज का अवैध उत्खनन करने के आरोप की कोई जांच ना किये जाने से वे हताश हो गये और उन्हें आमरण अनशन करने के लिये विवश होना पड़ा है।

    पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अनशन स्थल पर पहुंचकर किसान परिवार के साथ की गई ज्यादती एवं माइन ओनर द्वारा अवैध उत्खनन किये जाने की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है।