देवेश शर्मा
मुरैना 16 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना शहर के महावीरपुरा मोहल्ले में एक कुत्ते के तीन बच्चों को पीट-पीटकर मार डालने का वीडियो सामने आया है। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक शिवम चौहान ने बताया कि इस मामले में पशु प्रेमियों की शिकायत के बाद अरमान खान और उसकी मां सलमा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कुत्ते के तीन बच्चे एक घर के बाहर बैठे थे। उसी समय महावीरपुर निवासी एक महिला व पुरुष लाठी लेकर आए और उन्होंने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर ही तीनों बच्चों की मौत हो गई। घटना का सामने मौजूद घर मालिक ने वीडियो बना लिया,जो आज सुबह बॉयरल हुआ।
गौ रक्षा समिति के अनुसार कुत्ते के बच्चे एक घर के दरवाजे पर रोज बैठते थे। यह बात मकान मालिक को रास नहीं आ रही थी। उसे लगता कि ये यहां पर गंदगी करते हैं। इसलिए उसने एक दिन बेजुबान जानवरों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान घर के सामने रहने वाली महिला ने अपनी छत पर से कुत्ते के बच्चों को पीटने का वीडियो बना लिया।
पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम चौहान ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद गऊ रक्षा समिति के सदस्य हेमू पंडित व उनके साथी मंगलवार को कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अरमान खान और उसकी मां सलमा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।