More
    Homeप्रदेशकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- दुर्दांत नक्सलियों को 4 जिलों में समेटकर...

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- दुर्दांत नक्सलियों को 4 जिलों में समेटकर रख देने में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान

     महावीर अग्रवाल
    मंदसौर,नीमच १७ अप्रैल ;अभी तक ;   केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ‘पशुपति से तिरुपति का हौसला रखने वाले दुर्दांत नक्सलियों को आज 4 जिलों में समेटकर रख देने में सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान है। सीआरपीएफ की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम महान सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है।’
                                 केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यह आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।
                                   उन्होंने कहा कि देश में सीआरपीएफ के जवानों ने अपने बलिदान से एकता, शांति और आंतरिक सुरक्षा को कायम रखा है। गृहमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद और सभी देश विरोधी तत्वों का सफाया कर देंगे। इसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की बड़ी भूमिका रहेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img