More
    Homeप्रदेशकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा सी बी एन अधिकारियों ने अफीम जब्त की

    केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा सी बी एन अधिकारियों ने अफीम जब्त की

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर  १३ फरवरी ;अभी तक ;   मादक द्रव्य निरोधक अभियान के क्रम में, विशेष सूचना के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने दिनांक 12.02.2025 को ग्राम नांगल बेला, तहसील जामवा रामगढ़ एवं जिला- जयपुर (राजस्थान) में एक हुंडई क्रेटा कार को उसके चालक सहित रोका तथा कुल 7.173 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की।

      नारकोटिक्स विभाग की विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सूचना प्राप्त होने के पश्चात कि गुजरात के पंजीकरण वाली एक हुंडई क्रेटा कार नेपाल से मारवाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से निर्मित गुहा में अवैध अफीम ले जा रही है, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई तथा दिनांक 09.02.2025 की दोपहर को रवाना की गई।  संदिग्ध मार्ग पर 36 घंटे से अधिक समय तक कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की पहचान आगरा जयपुर राजमार्ग पर राजाधोक टोल प्लाजा पर की गई। 11.02.2025 की दोपहर में वाहन की सफलतापूर्वक पहचान होने पर, सीबीएन अधिकारियों ने वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन के रहने वाले ने वाहन को पीछे मोड़ा और एक नागरिक वाहन को टक्कर मार दी, इस प्रक्रिया में उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की। कई किलोमीटर की साहसी पीछा करने के बाद, सतर्क सीबीएन अधिकारियों ने गाँव नांगल बेला, तहसील जामवा रामगढ़ और जिला- जयपुर (राजस्थान) में उक्त वाहन को रोक लिया। वाहन का रहने वाला वाहन को लॉक करने के बाद पैदल भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन सीबीएन के अधिकारियों ने उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया। चूंकि सुरक्षा कारणों और रसद मुद्दों के कारण मौके पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई,  वाहन को क्रेन की सहायता से उठाकर गुहा तक पहुँचा गया। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के पश्चात बरामद अफीम को वाहन सहित जब्त कर लिया गया है तथा एक व्यक्ति को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है।       एके अन्य कार्रवाई में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने दिनांक 12.02.2025 को बानसेन चित्तौड़गढ़ फोर-लेन पर ग्राम होडा एवं हड़ियाखेड़ी, तहसील भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के निकट एक मोटरसाइकिल को उसके चालक सहित रोका तथा कुल 3.489 किलोग्राम अफीम बरामद की।

    आगे की जाँच जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img