महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ जून ;अभी तक ; श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा के संस्थापक पू. स्वामी श्री केशवस्वरूपजी महाराज का 42वां महानिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) समारोह परम पूज्य स्वामी आत्मस्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य मेें श्री केशव सत्संग भवन में मनाया गया।
स्वामी श्री आत्मस्वरूपानंदजी महाराज ने सन्त श्री केशव स्वरूपजी महाराज का स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा कभी मरते नहीं वे अपने को कभी शरीर मानते ही नहीं उनकी चेतन आत्मा सदैव अमर रहती है। केशव स्वरूपजी एक सच्चे ब्रह्मनिष्ठ महात्मा थे और यही कारण है कि उनके द्वारा प्रवाहित सत्संग गंगा की निर्मल अविरल धारा 42 वर्षों बाद भी अनवरत प्रवाहित है।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र सेठिया भी सन्त श्री ने केशव स्वरूपजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
उपस्थित रहे- इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनलाल गेहलोद, ट्रस्टी राधेश्याम गर्ग, संतोश जोशी, जगदीश भावसार, शिवनारायण शर्मा, एडवोकेट अजय सिखवाल, प्रदीप देवड़ा सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे। अंत में आभार ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने माना।