More
    Homeप्रदेशकॉलरी क्वार्टर में बिक्री के लिए रखे थे नशीले कफ सिरप, 3...

    कॉलरी क्वार्टर में बिक्री के लिए रखे थे नशीले कफ सिरप, 3 तीन युवक गिरफ्तार

    मोहम्मद सईद
    शहडोल, 20 मार्च अभी तक। जिले की धनपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को नशीले कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। इस नशीले कफ सिरप को कॉलरी के क्वार्टर में बिक्री के लिए रखा गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं मप्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है पुलिस जिसकी तलाश लगातार कर रही है।
    धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पन्द्रों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रितेश सिंह व पवन सोनी नामक व्यक्ति बंगबार कॉलोनी में कालरी के क्वाटर में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी में
    घेराबन्दी कर दबिश दी गई तो पवन सोनी उर्फ पवनराज उम्र 27 साल निवासी बंगबार कालोनी धनपुरी एवं रितेश सिंह उम्र 24 साल निवासी बंगबार कालोनी धनपुरी में दस्तयाब हुये। कॉलरी क्वाटर की तलाशी ली गई जहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली कफ सिरफ बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 16 हजार 380 रूपए है।
    पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त नशीली दवाई कोरेक्स को मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया। इसके बाद पुलिस ने कब्रिस्तान रोड धनपुरी से आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 05 नग नशीली दवाई कोरेक्स बरामद हुआ। इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप एवं 03 नग मोबाइल फोन कुल कीमत 41 हजार 380 रूपये का मसरूका जप्त किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है।
    पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान व एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही में धनपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के साथ उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, आर पी. प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक राजा भइया बागरी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आरक्षक कोमल, अजय सिंह, सतवंत, महिला आरक्षक रूपकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
    धनपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो ने बताया कि आरोपी पवन सोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुके है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img