More
    Homeप्रदेशकोतवाली टी आई द्वारा गोली मारकर आत्म हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार 

    कोतवाली टी आई द्वारा गोली मारकर आत्म हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार 

    रवीन्द्र व्यास
       छतरपुर १२ मार्च ;अभी तक ;   ओरछा रोड थाना क्षेत्र की आवासीय कालोनी में 6 मार्च  गुरुवार शाम  कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने  गोली मारकर आत्महत्या कर ली  थी । इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों  को गिरफ्तार किया है।
                                        इस मामले में पुलिस की एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि तत्कालीन  टी आई अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को अपनी सर्विस रिवाल्वर से सर्वेश रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली थी पुलिस मौके पर पहुंची थी और तमाम चीजों का मौका मुआयना भी किया था एफ एस एल जांच भी हुई थी, परिवार के बयान भी लिए गए थे आखिरी बार उनने किस से बात की थी, किसके साथ थे, यह सारी मसलों की जांच की गई, .
                                  जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया की आशी राजे परमार और उसके दोस्त सोनू राजा इन दोनों  के द्वारा उनको संबंधों में फसने उनका ब्लैकमेल करने बार-बार उन्हें रेप के केस में फंसने की धमकी देकर गहने और कीमती गाड़ियां वसूल  की , ये बातें सामने आई इस पर पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 108 और 308 के तहत गिरफ्तार कर लिया है । दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनको रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img