More
    Homeप्रदेशकोतवाली पुलिस द्वारा किया अंधे कत्ल का खुलासा, पति पत्नी गिरफ्तार, भाई...

    कोतवाली पुलिस द्वारा किया अंधे कत्ल का खुलासा, पति पत्नी गिरफ्तार, भाई फरार

    दीपक शर्मा

    पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ;  कोतवाली पुलिस द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व हुए एक अंधे हत्या कांड का खुलासा किया है, तथा हत्या करने वाले आरोपीयों में पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी का भाई अभी फरार है।

    जानकारी के अनुसार दिनांक 4 फरवरी को मनीराम उर्फ मुनीर खान उम्र 65 वर्ष का शव रक्तरंजित हालत मे धरमसागर तालाब के पास पहड़िया में मिला था, जिसकी रिपोर्ट म्रतक के शोतेले पुत्र इनायत खान पिता जमाल खान द्वारा कोतवाली पन्ना में की गई थी, सूचना मिलते ही एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, द्वारा पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा म्रतक के शव का पंचनामा बनवाकर पोस्ट मार्टम कराया गया था, म्रतक के अनेक अंगो मे धारदार हथियार से हत्या किये जाने के निशान पाये गये थें, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्कावयड टीम के निर्देशन में घटना स्थल एवं शव के निरीक्षण उपरान्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं अपराध क्रमांक 125/25 धारा 103(1) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

    थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा द्वारा मामले की तप्तीश की गई तथा वरिष्ट अधिकारीयों के निर्देशन में टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा कस्बा पन्ना में लगे सी. सी. टी.व्ही. कैमरो के फुटेज चेक किया और मृतक के मोहल्ला व आसपड़ोस के लोगो से पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि एक महिला और पुरुष पिछले कुछ दिनों से मृतक मनीराम के घर आते जाते रहते थे, किंतु उक्त व्यक्तियो की पहचान नही हो सकी। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज और साइबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारियों के आधार पर पाया गया कि उक्त संदेहियों मे एक आरोपी पहले से भी हत्या का आरोपी है और सतना में जेल से पेरोल पर अंतरिम जमानत से फरार चल रहा है, जिस संबंध में सेंट्रल जेल सतना, थाना सिटी कोतवाली सतना, थाना सिविल लाइन छतरपुर से संदेहियों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारियां संकलित की गई, आरोपी बहुत शातिर था उसने पहले से ही सीसीटीवी कैमरे में निगाहे रखी हुई थी जिनसे बचते हुये इस कार्य को अन्जाम दिया था। उक्त मामले मे पुलिस ने तीन लोगो को आरोपी बनाया है, जिसमें सुनील पांडेय पिता महेश प्रसाद पांडेय उम्र 45 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर सतना हाल छतरपुर, अर्चना पांडेय पति सुनील पांडेय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम ककरहटी हाल छतरपुर, राम लखन पाण्डेय पिता महेश प्रसाद पांडेय उम्र 60 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर सतना। जिसमें पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी का भाई फरार है। म्रतक की हत्या उक्त आरोपीयो द्वारा घर पर कुल्हाड़ी से की गई थी तथा बाद मे उसे धरमसागर पहड़िया के पास फेंक दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाडी, 7 हजार रुपये नगद बरामद किये है।  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन शक्ति प्रकाश पाण्डेय, एएसआई रामकृष्ण पांडेय, मानसिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, वृषकेतु रावत, सत्येंद्र बागरी, अशोक सिंह सर्वेंद्र, शिवस्वरूप, आरक्षक संदीप पटेल अभिषेक यादव, नीलेश प्रजापति, शिव प्रताप, फेरन, सत्यम अग्निहोत्री, सुजीत यादव, योगेंद्र सिंह, विनय महिला प्रधान आरक्षक कल्पना, उर्मिला, म. आरक्षक रंजना, यज्ञवती एवं साईबर सेल पन्ना से प्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आर. राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img