More
    Homeप्रदेशकोल्डड्रिंक की आड़ में अवैध शराब की तस्करीः मुरैना में चेंकिंग के...

    कोल्डड्रिंक की आड़ में अवैध शराब की तस्करीः मुरैना में चेंकिंग के दौरान पुलिस ने 7.27 लाख की शराब जब्त की

    देवेश शर्मा
    मुरैना 21 मई ;अभी तक ;  मुरैना जिले की सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को एक बड़ी कार्रवाई में कोल्ड ड्रिंक की आड़ में की जा रही अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक मैक्स वाहन से 40 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसे माजा कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर सैयद नहर के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मैक्स वाहन (MP07 ZX 9098) को रोका। प्रथम दृष्टया वाहन में कोल्ड ड्रिंक ,माज़ा, की बोतलें दिखाई दीं, लेकिन संदेह होने पर जब पुलिस ने गहराई से तलाशी ली, तो 20 पेटी कोल्ड ड्रिंक के नीचे 35 पेटी सफेद देसी शराब और 5 पेटी लाल देसी शराब छिपी मिली।
    सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कीमत लगभग 7.27 लाख रुपए आंकी गई है।
    पुलिस के अनुसार, गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक की बढ़ी मांग का फायदा उठाते हुए शराब माफिया ने यह नया तरीका अपनाया है। कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img