More
    Homeप्रदेशखरगोन में ड्रोन द्वारा सर्चिंग, 20 लाख रूपये से अधिक की अवैध...

    खरगोन में ड्रोन द्वारा सर्चिंग, 20 लाख रूपये से अधिक की अवैध शराब, महुआ लहान और अवैध शराब बनाने की सामग्री जप्त

    आशुतोष पुरोहित
     खरगोन 12 फरवरी ;अभी तक ;   खरगोन जिले में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के आदेश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के आबकारी बल, पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी एवं कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें ड्रोन कैमरे के सहायता से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी गई। आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया की कार्यवाही में 985 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 16700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया। जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है। अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च)एवं 34(2)के अंतर्गत दर्ज किए गए l
       एसपी धर्मराज मीना ने बताया की दोनों अतिसंवेदनशील ग्रामों में पूर्व में भी आबकारी दल एवं पुलिस बल पर आदतन अपराधियों द्वारा हमले की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसके मद्देनजर आबकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही में आधुनिक यंत्रों जैसे ड्रोन कैमरा आदि के माध्यम से अवैध मदिरा के स्थानो को चिन्हित कर छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री मौके से जब्त की गई।
         इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना एवं सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
       आज की गई कार्यवाही में संयुक्त दल में एडीशनल एसपी श्री मनोहर बारिया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोहर गवली, आबकारी कंट्रोलर एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सजेंद्र मोरी, तहसीलदार श्री सस्तिया एवं थाना मंडलेश्वर एवं कसरावद तथा पुलिस लाइन का बल एवं जिला खरगोन आबकारी के समस्त वृत उप निरीक्षक तथा स्टाफ का योगदान रहा।
    सा

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img