More
    Homeप्रदेशखिलचीपुरा में ‘पंछी बचाओ अभियान’ के तहत लगाए गए 501 सकोरे, ग्रामीणों...

    खिलचीपुरा में ‘पंछी बचाओ अभियान’ के तहत लगाए गए 501 सकोरे, ग्रामीणों ने लिया पक्षियों के संरक्षण का संकल्प

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २० अप्रैल ;अभी तक ;   भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास से बचाने के उद्देश्य से ग्राम खिलचीपुरा में ‘पंछी बचाओ अभियान’ के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई। इस अभियान के तहत पूरे गांव में कुल 501 सकोरे (जलपात्र) लगाए गए, जिससे पक्षियों को गर्मी में राहत मिल सके।
    यह अभियान पंछी बचाओ अभियान टीम और ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। अभियान का नेतृत्व सरपंच इकबाल मेव, सहायक सचिव सुरेश परमार, तथा टीम के संस्थापक राकेश भाटी ने किया।
    सरपंच इकबाल मेव ने इस अवसर पर कहा, गर्मी के इस कठिन समय में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हमारी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। यह न केवल सेवा का कार्य है, बल्कि जीवदया का संदेश भी है।
    राकेश भाटी ने बताया कि यह अभियान केवल खिलचीपुरा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव में सकोरा वितरण अभियान चलाया जा रहा है, जो गर्मी भर जारी रहेगा।
    सह सचिव सुरेश परमार ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई और ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों में भी जलपात्र लगाकर नियमित रूप से पानी भरें।
    इस पहल का गांववासियों ने खुले दिल से स्वागत किया और सभी ने जलपात्रों में नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया। अभियान की यह प्रेरणादायक पहल न केवल ग्राम खिलचीपुरा के लिए एक मिसाल बनी है, बल्कि अन्य गांवों के लिए भी एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करती है।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से इकबाल मेव (सरपंच), सुरेश परमार (सह सचिव), राकेश भाटी (संस्थापक  पंछी बचाओ अभियान), रियाज अंसारी, इमरान अंसारी, साहिल अंसारी, शाहिद मेव, आयूं मेव, मुन्ना मेव, शरीफ पठान, शाहिद अंसारी, हरीश राव, इरफान मेव,देवेंद्र राव (संयोजक), फरदीन शाह, प्रीति कुमावत, ज्योति कुमावत, आस्था बोरासी, गोपाल राव सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img