महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 07 अप्रैल ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया किपश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड मंडल के मेरामण्डली- हिंदोल रोड खंड में 3री/4थी लाइन की कमिशनिंग हेतु मेरामण्डली रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बिलहर घाट-सम्बलपुर-झासरगुडा रोड-ईब चलेगी।
17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दारोड चलेगी।
17 अप्रैल, 2025 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भुवनेश्वर-जखपुरा-जरोली-राउरकेला-झासरगुडा-ईब चलेगी।
20 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा-राउरकेला-जरोली-जखपुरा-भुवनेश्वर चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।