आशुतोष पुरोहित
खरगोन ६ जून ;अभी तक ; खरगोन जिले गोगांवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में खेत में रास्ते के विवाद को लेकर मां बेटी द्वारा शासकीय अमले को आत्महत्या की धमकी देना भारी पड़ गया। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
खरगोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल ने बताया कि आत्महत्या की धमकी देकर शासकीय काम में बाधा पहुंचाने के मामले में मोहम्मदपुरा की संध्या वर्मा और उसकी मां उमा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि खेत को के रास्ते को लेकर एक आदेश पारित हुआ था। इसके पालन में तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर राजस्व और पुलिस अमले के साथ मोहम्मदपुर स्थित नागेश्वर वर्मा के खेत पर पहुंचे थे।
वहां कार्रवाई के दौरान नागेश्वर वर्मा की पत्नी उमा और पुत्री संध्या ने जबरदस्त हंगामा किया। जहां उमा ने जहर खाने की धमकी दी वहीं संध्या ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह अपने खेत से रास्ता नहीं निकलने देंगी।
दोनों को संभालने का हाई वोल्टेज ड्रामा मोबाइल में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गये। जहां कथित तौर पर केरोसिन डालने के बाद संध्या एक हाथ में माचिस लिए दिखाई दी वहीं महिला पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया।
दोनों का रौद्र रूप देखकर राजस्व और पुलिस हमले को उल्टे पैर लौटना पड़ा।