महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ फरवरी ;अभी तक ; श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति जी का विशाल 14वां विशाल भंडारा रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावावधान में गणपति चौक में 5 मार्च, बुधवार को दोप. 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संरक्षक एवं गणपति मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बंसल, मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष व समिति के सूत्रधार राजू कुमार सिहल कबाडी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अजीत मारू, सत्यनारायण गर्ग, कोमल दुग्गड, मुकेश गर्ग, देवेन्द अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, प्रहलाद सोनी आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने दिनांक 5 मार्च 2025 बुधवार को होने वाले भंडारे के लिए गणपति जी से आह्वान किया एवं प्रथम निमंत्रण दिया कि भंडारा सफल हो। इस हेतु सभी ने प्रभु से प्रार्थना की कि भंडारा निर्विघ्न संपन्न हो। आयोजन के लिए अतिशीघ्र रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति की बड़ी मीटिंग आहूत की जाएगी। उसमें कार्य योजना का अंतिम रूप दिया जाएगा।