पन्ना १६ अप्रैल ;अभी तक ; सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी ने एक गरीब कन्या का विवाह बड़े धूमधाम से सुडोर फॉर्म हाउस में सम्पन्न कराया। यह आयोजन न सिर्फ मानवीयता की मिसाल बना, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया जो अब क्षेत्र मे चर्चाका विषय बन गया हे।

पन्ना जिला मुख्यालय से करीब एक सौ बीस किलोमीटर दूर दर्शल सुदूर शाहनगर क्षेत्र क़े अर्थाई निवासी एक निर्धन ब्राम्हण परिवार की बेटी का विवाह आर्थिक तंगी के चलते वर्षो से अधर में लटका हुआ था। जैसे ही यह बात समाजसेवी अनिल तिवारी को पता चली, उन्होंने तुरंत आगे आकर विवाह की पूरी जिम्मेदारी उठाई।

अपने निज सुडोर फॉर्म हाउस में आयोजित इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी,कर्मचारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विवाह की सभी रस्में विधिवत रूप से पूरी की गईं और दहेज़ स्वरूप बड़े बड़े उपहार दिये गये।ओर कन्या को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

अनिल तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे कार्यों में योगदान देना चाहिए, जिससे समाज में समरसता और सहयोग की भावना को बल मिले।स्थानीय लोगों ने अनिल तिवारी की इस पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।उन्होंने इस नेक कार्य के माध्यम से समाज में मानवता की एक नई मिसाल कायम की हे।