More
    Homeप्रदेशगाँव, गरीब, किसान, मजदूर, माध्यम वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित...

    गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, माध्यम वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होगा यह बजट — ब्रजेंद्र प्रताप सिंह 

    दीपक शर्मा
    पन्ना १ फरवरी ;अभी तक ;   पूर्व मंत्री  एवं पन्ना विधायक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंहने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे अति प्रसन्नता है कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जो बजट पेश किया गया गरीब किसान महिला एवं मध्यम वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इस अमृतकाल में प्रस्तुत 2025 का बजट भारत को विकास के नए आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
                                                   मुझे बहुत अच्छा लग रहा था जब बजट में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग के हितों की बात हो रही थी यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है – बजट के कुछ प्रमुख बिन्दुओं को मैं साझा कर रहा हूँ वैसे तो इस्तनी सौगातें मिलीं है कि गिनाने के लिए कई दिन कम पड़ेंगे। यह 140 करोड़ भारतीयों के आशाओं का बजट है, यह बजट मध्यमवर्ग व गरीब का बजट है । इस बजट में हमारी सरकार ने चिंता किया है कि नागरिकों की जेबें कैसे भरेंगी ! पर्यटन को बढ़ावा देने वाला यह बजट है ! चिकत्सीय क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बजट है।
    12,00,000 तक की सामान्य आय पर इनकम टैक्स 0.
                                     सीनियर सिटिजन की इन्कम पर टीडीएस 100000 तक नही कटेगा। इसी तरह 6,00,000/- किराए तक टीडीएस नही कटेगा।
    किसानों को मिलेगा सस्ता कर्ज
    सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इससे किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिल सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
    आर्थिक सुधार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
    बजट में सरकार ने निजी निवेश को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है। एमएसएमई सेक्टर को अधिक वित्तीय सहायता देने और निर्यात को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है. यह हमारी सरकार का सराहनीय निर्णय है !
    छोटे उद्योगों को स्पेशल क्रेडिट कार्ड
    छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे
    एम यस एम ई क्रेडिट गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़
    सूक्ष्म उद्यमों के लिए एम यस एम ई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा।
    मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा।
    बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात मिली है. अब 12 लाख सालान कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा
    वित्तमंत्री जी ने इस बजट को तीन इंजनों में विभक्त किया है –
    पहला इंजन है कृषि, कृषि प्रधान हमारे देश को कृषि के क्षेत्र में बहुत सौगातें प्राप्त हुईं हैं प्रमुख है – प्रधानमंत्री धन- धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ कर 100 जिलों को विकासशील कृषि जिला कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें कृषि के क्षेत्र में पहले चरण में संपन्न बनाकर खेती को प्रोत्साहित करने की योज्ब्ना अभिनंदनीय है ! कृषि के क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक सौगातें प्राप्त हुई हैं !
    दुसरे इंजन के रूप में लघु व माध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सौगातें प्राप्त हुई हैं जिनमें से प्रमुख है – पहली बार के उद्यमियों के लिए नै योजना स्वीकृत की गई है जिसमें 5 लाख महिला, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के लोगों को अगले 5 वर्ष के दौरान 2 करोड़ तक का सावधि ऋण उपलब्ध होगा !
    तीसरे इंजन के रूप में निवेश को प्राथमिकता देना भी हमारी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है इसमें लोगों में निवेश अर्थव्यवस्था में निवेश, नवाचार में निवेश शामिल है !
    स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है – जिसमें प्रमुख हैं अगले 5 वर्षों में 75000 मेडिकल सीटों को जोड़ने की दिशा में आगामी वर्ष में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीते जोड़ना है ! दूसरा प्रमुख निर्णय सभी जिला अस्पतालों में डे- केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य अगले 3 वर्षों निर्द्घारित किया गया है ! वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित करने का लज्क्ष्य है!  मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भी मोदी जी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ
    मैं 2025 के इस जनहितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी व वित्तमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ ।