महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ अप्रैल ;अभी तक ; । गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने मंदसौर से 25 कि.मी. दूर स्थित गायत्री परिवार की गौधाम गौ विज्ञान शाला चौबीस मगरा संजीत रोड़ पर श्रमदान कर साफ सफाई की तथा वहां की करीब 400 गायों को हरे चारे का आहार भी कराया।
इस गौशाला में अधिकतर गाये वृद्ध है। उनको हरा चारा मिलना चाहिए। गौ सेवक व गौ भक्त नगर से वहां हरा चारा पहुंचा सकते है। या गायत्री परिवार में इसके निमित्त दान देकर रसीद प्राप्त कर सकते है। ताकि वहां एक गाड़ी हरा चारा पहुंच सके और गौ माता की सेवा हो सके।
श्रमदानियों ने कहा कि आज के युग में गाय को भी व्यापार माना जा रहा है। जब तक दूध देती है तब तक गौपालक उसे रखता है उसके बाद गौशाला में छोड़ देता है। गायत्री परिवार ने सेवा का मार्ग अपनाया है। गौ धाम पर एक भी दूध देने वाली गाय नहीं है। यहा मात्र गौमाता की सेवा की जाती है। आने वाले समय में एक जोन में गायत्री परिवार की एक गौशाला खोली जाएगी या जो गौशाला बंद होने वाली है या बंद हो गई है उन्हें पुनः चालू किया जाएगा व गाय की सेवा की जाएगी। जिले के एसपी. साहब के पिताजी ने भी गौशाला जाकर गौमाता को हरे चारे का आहार करया और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। वह यहां आकर काफी प्रसन्न हुए।
समाजसेवी दिनेश पोरवाल के सानिध्य में सभी श्रमदानियों ने गौमाता को चारा डालकर आशीर्वाद लिया। तथा अगला कार्यक्रम पौधारोपण करने का तय किया गया।
ताहिर भाई ने भी गौशाला में गौमाता को चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया। गौभक्त एलआईसी के अनिल भावसार ने भी गौधाम में श्रमदान में भाग लिया व गौमाता की सेवा की।
इस दौरान समाजसेवी दिनेश पोरवाल, योगेशसिंह सोम, मांगीलाल लक्षकार, लोकेन्द्र, हेमन्त, ताहिर भाई, कंगन सेठ, बाबूलाल पाटीदार, शांति बहनजी, सुरेश, अनिल भावसार एलआईसी, निरंजन सांखला, दिनेश खत्री, सोहनलाल कोठारी एडवोकेट, निरंजन रत्नावत सहित अनेक गौभक्त उपस्थित थे।