महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ अप्रैल ;अभी तक ; अखिल विश्व गायत्री परिवार के इस शक्तिपीठ पर इतनी बड़ी संख्या में कन्याओं की आरती उतारने का मुझे जो सौभाग्य मिला है यह गायत्री परिवार के द्वारा संभव है। गायत्री परिवार पूरे विश्व में यज्ञ एवं धर्म के साथ सेवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए पहचाना जाता है । पंडित वेद मूर्ति श्री राम शर्मा आचार्य एक सूत्रीय कार्यक्रम नहीं है उनके 100 सूत्रीय कार्यक्रम में उनके कार्यकर्ताओं ने गुरु के प्रति समर्पण उनके आदेश को सर्वाेपरि माना है यह बहुत बड़ा अनुकरणीय कार्य है ।

दशपुर जागृति संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा परम पूज्य गुरुदेव के आज 21वीं सदी नारी सदी आज से 40 वर्ष पूर्व घोषणा करी थी कि आने वाली जो भी समय आएगा वह नारियों का आएगा यह देखने को मिल रहा है कि हर क्षेत्र में मातृशक्ति आगे है । आज कन्याओं के इस पूजन में यह गायत्री परिवार ने जगह-जगह नारी जागरण शिविर लगाकर बहुत बड़ी संख्या में बहनों को धर्म क्षेत्र में तैयार किया है जो की अनुकरणीय है।
गायत्री परिवार के इस कार्यक्रम में मंदसौर पुलिस अधीक्षक के पिता श्री ने भी भागीदारी करी उनको परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया गया । उन्होंने आकर कहा कि यह शक्तिपीठ दिव्य एवं जागृत स्थल है । कार्यक्रम में मंदसौर मुख्य ट्रस्टी सुषमा द्विवेदी एवं संजीवनी गोड एवं चारुलता आचार्य का मंगल तिलक लगाकर गुरु के कार्य करने का शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में आज के दिन गायत्री शक्तिपीठ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्र मंडोवरा के बेटे संदीप मंडोवरा, चंचल मंडोवरा की 25वीं वर्षगांठ गायत्री शक्तिपीठ पर मनाते हुए संदीप मंडोवरा को संकल्प दिया कि वह अपने पिता के कार्य को पूरा करेंगे उनके द्वारा अपनी इस वर्षगांठ पर 11000 रू. की राशि कन्या भोज में भेंट की।
गायत्री शक्ति पीठ पर नवकुंडी यज्ञ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन में युग परिवर्तन के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए आहुति दी गई। गायत्री मत्रों की 24 आहुति, 24 आहुति महामृत्युंजय की, 24 आवर्ती गायत्री महामंत्र के बीज मंत्र की राष्ट्र के उत्थान के लिए इस प्रकार 108 आहुतियां का यज्ञ करते हुए कन्याओं की आरती उतारी गई । उसके बाद उनके पांव का पक्षालन किया गया सभी कन्याओं को कन्या भोज के माध्यम से भोज किया गया।
इसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ नरेश त्रिवेदी, दिलीप माहेश्वरी, राहुल मालवीय, योगेश सिंह, कैलाश द्वारा अपनी सेवाएं दी गई । श्रीमती रेखा सिंह एवं चन्द्रकला सेठिया, जितेंद्र सिंह पवार द्वारा गांव से 10 कन्या कौशल बच्चों के द्वारा विशेष आरती गाते हुए विधायक विपिन जैन द्वारा आरती उतारी गई।
कार्यक्रम में पवन गुप्ता पूरे कार्यक्रम में अपने द्वारा विशेष सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर विभाग के अंदर इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। पवन गुप्ता ने कहा कि यह परम सौभाग्य हमारे इस आमंत्रण को प्रत्येक जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवा में कार्य करने वाले गायत्री परिवार के कार्यों से पूर्ण रूप से परिचित थे । गायत्री परिवार केवल धर्म के लिए ही नहीं सेवा के लिए भी सबसे पहले पहचाना जाता है नशा मुक्ति वृक्षारोपण दहेज प्रथा उन्मूलन घर-घर देव संस्कृति की स्थापना प्रत्येक घर के अंदर यज्ञ और पूजा धर्म के आधार पर संपूर्ण राष्ट्र की जागृति के लिए कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप माहेश्वरी द्वारा दी गई।