महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ अप्रैल ;अभी तक ; गुजराती सेन समाज मंदसौर नगर इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज का 725वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज द्वारा बड़े उत्साह के साथ नगर मंे विशाल व भव्य चल समारोह निकाला। साथ ही महाआरती एवं समाजजनों की भोजनप्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन ने सहभागिता की।
सेन जन्मोत्सव पर 25 अप्रैल को समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये। इस दिन सायं 4 बजे स्वामी श्री कृष्णानन्द सेन छात्रावास कैलाश मार्ग से भव्य चल समारोह निकला। जो बस स्टेण्ड बड़े बालाजी, घण्टाघर, शुक्ला चौक, कालाखेत होकर पुनः कृष्णानन्द सेन छात्रावास पहुंचा। बैण्ड बाजे व ढोल ढमाकों के साथ निकलले इस चल समारोह में समाज की माता बहने चुनरी व औरेंज साड़ी में तथा पुरूष सफेद कुर्ता पजामा व ड्रेस में सम्मिलित हुए। साथ ही भव्य बग्गी में सेनजी महाराज की प्रतिमा विराजित कर चल समारोह में साथ चली। चल समारोह का मार्ग में अनेक जगह पुष्पवर्षा तक स्वागत किया गया।
चल समारोह का समापन श्री कृष्णानन्द सेन छात्रावास पर हुआ। जहां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री विपिन जैन व भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत उपस्थित रहे। अतिथियों व समाजजनों ने सेनजी महाराज की महाआरती की। महाआरती के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री जैन ने कहा कि सेनजी महाराज सिर्फ सेन समाज के ही संत नहीं है उन्होंने सर्वसमाज के भलाई का संदेश दिया है, वह सभी के लिये पूजनीय है। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम देश को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकते है। भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री कियावत ने कहा कि सेन समाज परिश्रम समाज है। अपने पुरुषार्थ के बल पर सेन समाज ने अच्छा मुकाम हासिल किया है। सेन समाज के लोग आज विभिन्न पदों पर आसीन है व राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।
गुजराती सेन समाज के नारायणलाल गेहलोत, वरदीचंद खिंची, रविन्द्र चौहान, डॉ. राजेश बोराना, सागरमल बोराना, प्रहलाद परिहार, एड. राजेश सौलंकी, एड. उमेश परमार, शेखरराज चौहान, अर्जुनसेन राठौर (छोटू), अंतिम देवड़ा, मनीष राठौर (मोनू), हरिश परमार, अनिल परिहार, विजय जागीरदार, राजेश परिहार, सतीश देवड़ा, राजेश परमार, मुकेश चौहान, अशोक परमार, अमरचंद राठौर, प्रमोद चौहान, ब्रजेश टांक, राजेश चौहान, बद्रीभाई गेहलोद, बादल परिहार, दीपक गेहलोद, घनश्याम परमार, महेश परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनोज गेहलोत सहित सभी समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सेन सम्राट ने किया व आभार अंतिम देवड़ा ने माना।
गुजराती सेन समाज के नारायणलाल गेहलोत, वरदीचंद खिंची, रविन्द्र चौहान, डॉ. राजेश बोराना, सागरमल बोराना, प्रहलाद परिहार, एड. राजेश सौलंकी, एड. उमेश परमार, शेखरराज चौहान, अर्जुनसेन राठौर (छोटू), अंतिम देवड़ा, मनीष राठौर (मोनू), हरिश परमार, अनिल परिहार, विजय जागीरदार, राजेश परिहार, सतीश देवड़ा, राजेश परमार, मुकेश चौहान, अशोक परमार, अमरचंद राठौर, प्रमोद चौहान, ब्रजेश टांक, राजेश चौहान, बद्रीभाई गेहलोद, बादल परिहार, दीपक गेहलोद, घनश्याम परमार, महेश परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनोज गेहलोत सहित सभी समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सेन सम्राट ने किया व आभार अंतिम देवड़ा ने माना।