More
    Homeप्रदेशगुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर नवलखा बीड़ गौशाला में...

    गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर नवलखा बीड़ गौशाला में की गौ सेवा

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर १२ मई ;अभी तक ;   द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सेवा एवं सदभावना के संकल्प के अंतर्गत आज दूसरे दिन मंदसौर की गोपाल कृष्ण गौशाला नवलखा बीड़ में गौ सेवा का पुण्य कार्य संपन्न किया गया।

    इस सेवा आयोजन में द आर्ट ऑफ़ लिविंग के साधकों ने मिलकर गौशाला में जाकर सैकड़ों गायों एवं बछड़ों को हरा चारा खिलाया तथा उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया ।

    इस अवसर पर उपस्थित सेवाभावीजनों ने गुरुदेव के विचारों को आत्मसात करते हुए गौ माता की सेवा को मानव सेवा का सर्वाेच्च रूप बताया सेवा में लगे सभी स्वयंसेवकों ने बताया कि यह कार्य न केवल आध्यात्मिक संतोष प्रदान करता है, बल्कि समाज में करुणा, समर्पण और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करता है इस गौ सेवा कार्यक्रम के माध्यम से द आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार ने यह संदेश दिया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जाना चाहिए  इस अवसर पर द आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक हरीश रायवाल, कमलेश कोठारी, नरेंद्र धनोतिया, दिलीप परमार एवं वालंटियर के रूप में यतींद्र जोशी, अंकित सोनी, श्याम भावसार, नारायण राणा, उज्जवल सोनी एवं मातृ शक्ति से किरण गरुड़, विनीता राव, संगीता मोदी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सभी साधक मौजूद रहे एवं गौ सेवा की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img