More
    Homeप्रदेशगौमाता की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नही , पूर्व गृहमंत्री...

    गौमाता की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नही , पूर्व गृहमंत्री श्री गुप्ता वैश्य समाज द्वारा नव नियुक्त शिरोमणि संरक्षक श्री गुप्ता एवं  प्रांताध्यक्ष श्री अग्रवाल का सम्मान 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २३ मई ;अभी तक ;   गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौ माता से बढ़कर अन्य कोई दूसरी सेवा नहीं है  यदि आपके निवास पर या फार्म हाउस पर जगह हो तो एक एक गाय को जरूर आप सभी पाले, जिनके घर पर गोमाता रहती है वहा का वातावरण वेसे भी शुध्द हो जाता है  और कोई व्याधि उन्हें लगती हैं। यदि गाय पालने हेतु जगह नहीं तो गौशाला में आकर गाय की सेवा जरूर करें जिससे बड़ा पुण्य मिलेगा। वैसे भी वैश्य समाज का दायित्व आमजन और जरूरतमंद की सेवा करने का है इसलिए गौ माता की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं हो सकती है।
     उक्त विचार प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संरक्षक शिरोमणि श्री उमाशंकर गुप्ता ने गोपाल कृष्ण गौशाला मंदसौर के परिसर में वैश्य  महासम्मेलन जिला इकाई मंदसौर द्वारा आयोजित गौ सेवा  प्रकल्प एवं  सम्मान समारोह को  मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने की। समारोह में मंच पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ, जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल,  जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र चौधरी, युवा  इकाई संभागीय प्रभारी श्री कपिल भंडारी, जिला प्रभारी श्री जगदीश काला ,जिलाध्यक्ष श्री राकेश दुग्गड, महिला इकाई संभागीय प्रभारी श्रीमती चंदा कोठारी, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल भी मंचस्थ थी। वैश्य समाज के शिरोमणि संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता एवं नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल
    श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य का शाल ओढ़ाकर एवं भगवान श्री पशुपतिनाथ की तस्वीर भेंट कर  सम्मान किया गया  ।
    श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य  महासम्मेलन बुद्धिजीवियो का संगठन है सभी को एकजुट करना बड़ा कठिन कार्य है लेकिन फिर भी संगठन के माध्यम से मध्य प्रदेश में कोशिश की जा रही है कि सभी वैश्य घटक एक हो जाए ताकि अपनी आवाज पूरी बुलंदी के साथ उठाई जा सके । आपने कहा कि सभी संगठन के अपने-अपने विचार एवं लक्ष्य होते हैं।  धीरे-धीरे वैश्य समाज की एक जुटता से  मध्य प्रदेश में एक सशक्त संगठन के रूप में वैश्य समाज आज खड़ा है ।आपने कहा कि वैश्य समाज को अपनी शक्ति ओर ताकत बढ़ाने के लिए अपने अपने परिवार ओर  रिश्तेदारों  को वैश्य महासम्मेलन की सदस्यता से जोड़ना चाहिए।  हमें अपने स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए एक जुट होना जरूरी है।
     वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी संगठन की प्रमाणिकता मजबूती पहचान उसकी सदस्यता से आंकी जाती है वह संगठन अधिक मजबूत होता है जिनमें अधिक से अधिक सदस्यों की सदस्यता होती है। संगठन का मूल आधार ही सदस्यता है। आपने कहा की वैश्य बन्धुओ  के सहयोग के बिना कोई बड़ा आयोजन समाज में हो नहीं सकता है।  मां लक्ष्मी जी की हम पर विशेष कृपा है। समाज की यह धारणा है कि यह शोषक समाज है जो गलत है हमें यह धारणा बदलनी होगी। आपने कहा कि राजनीतिक दल हमें उचित स्थान नहीं देते हैं ।हमें संकल्प स्वयं से लेना होगा कुछ नवाचार करना होगा । वैश्य महासम्मेलन का दायित्व आने वाली पीढ़ी को अपने पुरखों के संस्कारों का आदान-प्रदान करना हैं।
    वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन निरंतर सक्रियता से कार्य करने वाला एक प्रमुख संगठन है । मंदसौर जिले में विशेष रूप से समय-समय पर अनेक गतिविधियां संचालित की जाती है। जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गौ माता की सेवा का संकल्प लेकर वैश्य समाज के माध्यम से निरंतर सेवा कार्य करते रहना चाहिए।  सभी के सुख-दुख में अग्रणी रहने वाला संगठन वैश्य महासम्मेलन है।  महिला इकाई संभागीय प्रभारी श्रीमती चंदा कोठारी ने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता संगठन के पदाधिकारीयो की सक्रियता से ही होती है । वैश्य महासम्मेलन की तीनों इकाइयां सक्रियता से निरंतर कार्य कर रही है । वैश्य महासम्मेलन युवा संभागीय प्रभारी कपिल भंडारी ने कहा कि  वैश्य महासम्मेलन  लगातार सेवा भाव से कार्य कर रहा है।  स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष जगदीश चन्द्र चौधरी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन भगवानदास विजयवर्गीय ने किया तथा आभार युवा इकाई के जिला महामंत्री दिलीप सेठिया ने माना।
    आरंभ में गोमाता को हरे चारे ओर सब्जी का आहार करवाया गया।  मंचस्थ अतिथियों का स्वागत सर्व श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री  कृष्णचंद चीचानी, रामगोपाल गुप्ता , सत्यनारायण छापरवाल, रमेश काबरा, भरत कोठारी, सुरेश सोमानी ,गोपाल प्रसारी,प्रहलादराय गुप्ता, राजमल गर्ग ,अनिल अग्रवाल , राधेश्याम मांदलिया, जगदीश गर्ग, राजेश बोहरा ,सचिन पाटनी, भाविक संचेती, आशीष अग्रवाल ,  कृष्णकांत मोदी, शांतिलाल पालीवाल, कमल कोठारी, संजय नीमा, डॉ दीपक अग्रवाल, प्रकाशचंद्र सेठिया, मोनू विनायक, श्रीमती रचना पोरवाल ,श्रीमती रानी अग्रवाल, श्रीमती मोना पोरवाल, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वैश्य बन्धुओ ओर मातृशक्ति ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img