आशुतोष पुरोहित
खरगोन 9अप्रैल ;अभी तक ; खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के गौ तस्करों ने भागने के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस वाहन को टक्कर मार दी जिसके चलते एक व्यक्ति घायल हो गया।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह रावत ने आज दोपहर पत्रकारों को बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेला पड़ावा पुलिस चौकी के प्रभारी को गौ तस्करी की सूचना मिली थी। वहां से करीब 8 किलोमीटर दूर जब वे उन्हें रोकने गए तो गौ तस्करों ने अपने वाहन से पुलिस वाहन में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद गौ वंश से भरा वाहन कुछ दूरी पर जाकर रुक गया । और जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जबकि दो अन्य फरार होने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि मौके से पिकअप वाहन और उसमें क्रूरता पूर्वक परिवहन किये जा रहे 11 गौ वंश बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका सीटी स्कैन और एक्स रे कराया गया। उसकी शिनाख्त चैनपुर थाना क्षेत्र के आमडी निवासी श्रवण के रूप में हुई है।
उन्होंने परिजनों के दावों के विपरीत स्पष्ट किया कि घटना में पुलिस ने गोली चालन नहीं किया है और न ही श्रवण को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि श्रवण स्वस्थ है और रेस्पॉन्ड कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना और अन्य आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।
गंभीर घायल के काका मोहन डाबर ने आरोप लगाया की हेलापडावा पुलिस चौकी प्रभारी ने श्रवण को गोली मारी है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि श्रवण के सिर में फ्रैक्चर जरूर है, लेकिन सिर के अंदर गोली नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह फ्रैक्चर गनशॉट से हुआ है या अन्य किसी कारण से, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रवण को इंदौर रेफर किया गया है।