आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 जून ;अभी तक ; खरगोन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने जनपद पंचायत महेश्वर की ग्राम पंचायत बठोली के सचिव कालूसिंह पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत महेश्वर रखा गया है। सचिव कालूसिंह पटेल के विरूद्ध यह कार्यवाही ग्राम पंचायत जलूद में उनके अतिरिक्त सचिवीय प्रभार के दौरान की गई अनियमितता को लेकर की गई है।
जनपद पंचायत महेश्वर के ग्राम पंचायत जलूद के ग्रामीणों द्वारा सरपंच श्रीमती गोदावरी चौहान एवं सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने की शिकायत पर जिला पंचायत द्वारा जांच दल गठित किया गया था। जांच दल द्वारा की गई जांच के उपरांत ग्राम पंचायत की सरपंच एवं तत्कालीन सचिव से 12 लाख 62 हजार 724 रुपये की राशि वसूल करने कहा गया था। जनपद पंचायत महेश्वर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बठोली के सचिव कालूसिंह पटेल से ग्राम पंचायत जलूद का अतिरिक्त प्रभार हटाकर ग्राम पंचायत झापड़ी के सचिव परमानंद पाण्डे को सौंपने का आदेश दिया गया था। लेकिन कालूसिंह पटेल द्वारा इस आदेश का उल्लंघन कर परमानंद पाण्डे को ग्राम पंचायत जलूद का प्रभार नहीं सौंपा गया।
ग्राम पंचायत बठोली के सचिव कालूसिंह पटेल द्वारा ग्राम पंचायत जलूद के अतिरिक्त सचिव के प्रभार के दौरान की गई अनियमितता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।