दीपक शर्मा
पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक ; पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत दनवारा में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, मनरेगा योजना के तहत लाखो रूपये की राशि से चेक डेमो का निर्माण घटिया मटेरियल से कराया गया था, जो एक ही वर्षात में धराशाई हो गयें, स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त चेक डेम अमानक रेत एवं पत्थरो से किया गया था, तथा फर्जी बिल बाउचर लागकर राशि आहरित कर ली गई। ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, उपयंत्री, रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत मे संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
इसी प्रकार पांचवे राज्य वित्त आयोग से सीसी सड़क का निर्माण किया गया था, उक्त सड़क में भी घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया तथा सिद्धि विनायक ट्रेडर्स के बिल लगाकर राशि आहरित कर ली गई। इसी प्रकार मटेरियल में भी मनमाने राशि के बिल लगाये जा रहें है। एक डम्फर रेत खरीदी का बिल 50 हजार रूपये की राशि का बिल लगाया गया है जो जैन बिल्डिंग मटेरियल के नाम से लगाया गया है। गिट्टी की राशि भी मनमाने ढंग से बिल बाउचर लगाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत दनवारा में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है, ग्राम पंचायत की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम से भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। तथा मनमाने ढंग से बिल बाउचर लगाकर राशि आहरित की जा रही है। ग्राम पंचायत में छह माह पूर्व लिदरी हार के नाले में 8 चैक डेम का निर्माण कराये गये थे, जो वर्षात मे बह चुकें है। इसी प्रकार अन्य निर्माण कार्य के नाम पर फर्जी बिल बाउचर डालकर राशि आहरित की गई, जबकी जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया है।
इनका कहना हैः-
मुझे अभी मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की ग्राम पंचायत में बिना कार्य के राशि अहरण कर ली गई हैं, मेरी द्वारा जाँच टीम गठित की जा रही है, मौका स्थल पर पहुंच कर निरिक्षण किया जायेगा।
अखिलेश उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई