दीपक शर्मा
पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले की ग्राम पंचायतो में शासन द्वारा निर्माण तथा विकास कार्यो के लिए संचालित मनरेगा, पंच परमेश्वर, सांसद निधी, विधायक निधी, पन्द्रहवे वित्त सहित अन्य योजनाओ के निर्माण तथा विकास कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसका मुख्य कारण जनपद पंचायत पन्ना मे बैठे मुख्य कार्यपालन अधिरकी खंड विकास अधिकारी के संरक्षण में अधिनस्थ अमला भ्रष्टाचार की नदी मे गोता लगा रहा है, क्योकि जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारीयो का उन्हे संरक्षण प्राप्त है।
इसी प्रकार वर्तमान समय में ग्राम पंचायत मकरी कुठार ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है। जहां पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है, विधायक निधी, योजना से दस लाख का तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसमें व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है, तालाब निर्माण कार्य में सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है, मिट्टी खोदाई, एवं लेबल करना आदि के नाम पर फर्जी बिल बाउचर लगाकर शिवशक्ती ट्रैडर्स के नाम से राशि आहरित की गई है। जबकी स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया है कि उक्त तालाब में नाम मात्र का कार्य हुआ है, सिर्फ फर्जी बिल बाउचर मटेरियल आदि लगाकर। राशि आहरित की गई है। स्थानीय लोगो को मजदूरी का कार्य नहीं दिया गया है, इसके अलावा सार्वजनिक चबूतरा निर्माण की राशि पांचवे राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत कराकर राशि आहरित की गई है। स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत मकरी कुठार में हुए भ्रष्टाचार का जांच कराकर सरपंच, सचिव, उपयंत्री तथा रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।