दीपक शर्मा
पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक ; गुनौर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम बराछ में स्थानीय कमेटी द्वारा बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह,ं यूवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी एवं प्रभारी भूपेन्द्र राहूल उपस्थित रहें। उनके द्वारा टूर्नांमेंट का शुभारंभ कराया गया तथा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान समय में युवा खेलो के प्रति भी आकर्षित हो रहें है। गांव गांव में अलग अलग खेल जैसे क्रिकेट, बालीबाल आदि आयोजित किये जा रहें है तथा युवा उक्त खेलो मे बड़ चड़कर हिस्सा ले रहें है, यह आवश्यक है शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी युवाओं को आंगे रहना चाहीए, क्योकि खेलो से शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा व्यक्ति स्वस्थ रहता है, एवं एक दूसरे के प्रति एकता की भावना पैदा होती है। इस दौरान राजाबाबू पटेल बराछ ग्राम के युवा उत्साही कमेटी के सदस्य एवं दर्शक भारी संख्या में उपस्थित रहें।