महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; आर्य समाज द्वारा दिनांक 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय यज्ञ चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरूकुल आर्य बाल मंदिर ग्राम बूढ़ा में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज मंदसौर प्रधान मधुसूदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध यज्ञ चिकित्सक, वेदाचार्य डॉ. कमलनारायण आर्य, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से यज्ञ चिकित्सा परामर्शदाता एवं अनुसंधानकर्ता स्वामी यज्ञदेवजी महाराज एवं मुम्बई से प्रसिद्ध दर्शनाचार्य आचार्य अरूणकुमार आचार्य का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिदिन प्रतिदिन प्रातः 7 से 9.30 बजे तक एवं सायं 4 से 6.30 बजे तक यज्ञ प्रशिक्षण एवं प्रवचन होंगे तथा रात्रि 8 से 120 बजे तक भवन व प्रवचन होंगे। ओजस्वी भजनोपदेशक एवं प्रांतीय अधिष्ठाता आर्यवीर दल पं. काशीराम आर्य अनल का सानिध्य प्राप्त होगा। इस शिविर में विशेष सहयोग एमडीएच ग्रुप के चेयरमेन राजीव गुलाटी, तथा सर्वे भवन्तु सुखीनः ट्रस्ज्ञट दिल्ली के जितेन्द्र भाटीया है। शिविर में दैनिक यज्ञ विधि का क्रियात्मक प्रशिक्षण, यज्ञ का महत्व, लाभ और वैज्ञानिक विवेचन, यज्ञ मंत्रों के शुऋ उच्चारण का अभ्यास, यज्ञ विषयक शंकाओं का समाधान, यज्ञ द्वारा विभिन्न रोगों का चिकित्सा प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही बाहर से आने वाले शिविरार्थियों हेतु आवास व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
आर्य समाज मंदसौर प्रधान मधुसूदन आर्य ने अधिक से अधिक लोगों से इस तीन दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ लेने की अपील की है।