More
    Homeप्रदेशग्राम-मेलखेड़ा,शामगढ़,मंदसौर घर पर छापा मारकर 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया एक व्यक्ति को...

    ग्राम-मेलखेड़ा,शामगढ़,मंदसौर घर पर छापा मारकर 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

    महावीर अग्रवाल

     मंदसौर , कोटा 30 मई ;अभी तक ;    मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) भवानीमंडी सेल के अधिकारियों ने 29 मई 2025 को ग्राम-मेलखेड़ा तहसील-शामगढ़ जिला-मंदसौर (म.प्र.) में स्थित एक घर पर छापा मारा और 11.120 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

     नारकोटिक्स कोटा के सहायक निदेशक ईश्वरलाल मीणा ने था विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा श्री नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। उन्होने बताया की (सी.बी.एन) को एक विशेष सूचना मिली  की एक व्यक्ति ने ग्राम मेलखेड़ा, तहसील-शामगढ़, जिला-मंदसौर (म.प्र.) में स्थित अपने घर पर भारी मात्रा में गांजा संग्रहीत कर छुपा कर रखा है।

    उन्होने बताया की सीबीएन भवानीमंडी सेल के अधिकारियों की एक टीम 29 मई 2025 को उक्त घर पर छापा मारा और गांजा से भरे 02 बैग बरामद किए, जिनका कुल वजन 11.120 किलोग्राम था। कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बरामद  अवैध गांजा को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है तथा उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

    उन्होने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

    उन्होने बताया की यदि किसी के पास नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ई मेल dnc-kota@cbn.nic.in पर भी जानकारी साझा कर सकता है।  जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img