छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा ११ मार्च ;अभी तक ; – जिले के हर्रई थाना प्रभारी उमेश मार्को ने बताया कि ग्राम पापड़ा में घर पर खाना बना रही महिला क्रांति नर्रे ( उम्र 28 ) वर्ष अपन गोदी में खेल रहे डेढ़ साल साहिल नर्रे अचानक आग की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तत्काल एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में भर्ती कराया गया जहाँ डेढ़ साल के मासूम बच्चे को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया वहीं महिला का प्राथमिक उपचार जारी के बाद नरसिंहपुर रेफर किया गया है सूचना मिलते ही हर्रई तहसीलदार एवं पुलिस मौके पर पहुची।पुलिस मामले की जांच कर रही है