एस पी वर्मा
,
सिंगरौली ७ जून ;अभी तक ; गत 3 जून को जिला मुख्यालय से तक़रीबन 45 किलोमीटर दूर मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरिया में एक 45 वर्षीय महिला की हुई अंधी हत्याकांड का मोरवा पुलिस ने पर्दाफास कर दिया. मृतिका का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना सगा बड़ा बेटा ही निकला जिसने अपनी पत्नी को उसके मायके से अपने पास लाने व खुश करने अपनी माँ को ही रास्ते से हटा दिया था. तेजतर्रार मोरवा टी आई यू पी सिंह ने एफ यस एल टीम सूक्ष्म निरीक्षण कराया था, जहाँ शक की शुई उसके बेटे पर जा रही थी और टी आई श्री सिंह ने जब पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो उसने माँ की हत्या करना स्वीकार किया.


टी आई श्री सिंह ने बताया कि हत्यारोपी बबुआ सिंह गोड़ पिता लालमन सिंह गोड़ उम्र 21 वर्ष पेशे से वाहन चालक था, जिसकी एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। परंतु उसकी पत्नी उसकी मां के गाली-गलौज रवैइये के कारण ससुराल नहीं आना चाहती थी, जिस कारण घटना की रात शराब के नशे में उसने माँ के साथ विवाद किया और अपने मॉ के सर पर डंडे से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला डाला। घटना के बाद आरोपी ने साक्षय छुपाने के लिए घर के बाहर ताला लगाकर दीवार से घर में दाखिल हो गया और फिर सुबह लोगों के सामने घर से निकला।,उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक एनपी तिवारी, राजकुमार त्रिपाठी, सहायक डीएन सिंह, उमेश अग्निहोत्री, अरुण सिंह परिहार, प्रआर अर्जुन सिंह, आर दशरथ मांझी, अमित द्विवेदी, मंगलेश्वर सिंह, महिला गायत्री उईके की सराहनीय भूमिका रही.