महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ मई ;अभी तक ; ग्राम आंबा (सुवासरा) वन परिक्षेत्र, मंदसौर में आज चरवाहा सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्राम आंबा, ग्राम भरपूर एवं ग्राम डोकरखेड़ी के स्थानीय चरवाहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चरवाहों की समस्याओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना तथा वन विभाग और चरवाहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
सम्मेलन में वन विभाग के प्रभारी उप वनमण्डल अधिकारी, गरोठ श्रीमती सरोज रोज द्वारा चरवाहों को वन संरक्षण के महत्व और वनों के सतत प्रबंधन में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चरवाहों से अपील की कि वे वनों को आग से बचाने और अवैध कटाई को रोकने में सहयोग करें।
चरवाहों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को खुलकर रखा। उन्होंने चराई क्षेत्रों की उपलब्धता, पानी की व्यवस्था और वन्य जीवों से होने वाले नुकसान जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वन विभाग और चरवाहा समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग और समन्वय से वन संरक्षण और चरवाहों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। सम्मेलन में वन विभाग से प्रभारी उपवनमंडल अधिकारी गरोठ श्रीमती सरोज रोज, वन परिक्षेत्राधिकारी मन्दसौर श्री रतन सिंह सिंगोड़ , प्रभारी उपवनक्षेत्रपाल सीतामऊ श्री रघुराज सिंह सिसोदिया एवं परिक्षेत्र मंदसौर के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।