आनंद ताम्रकार
बालाघाट 18 अप्रैल ;अभी तक ; कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जिले की चिन्हित चेक पॉइंट को लेकर खनिज निरीक्षकों एवं परिवहन विभाग से चर्चा की। कलेक्टर श्री मीना ने अवैध परिवहन में की जा रही कार्यवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट जानकारी ली।
खनिज निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जनवरी से अवैध खनन के मामले में कार्यवाही जारी है जिसमे जनवरी से अब तक 43 प्रकरण अवैध रेत परिवहन के दर्ज है। वहीं वर्तमान माह में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है।
कलेक्टर श्री मीना ने सभी खनिज निरीक्षकों से सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध परिवहन के प्रकरण बढ़ते जा रहे है। सभी चेक पोस्ट में सख्ती से चेकिंग करना होगा। वहीं फॉरेस्ट के रास्ते से किये जा रहे अवैध परिवहन पर भी निगरानी रख कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। रातों रात अवैध रेत खनन की कार्यवाही को अंजाम दिया जाता है। इस पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही किया जाना जरूरी है। सभी चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग की सतत निगरानी रहेगी। कलेक्टर श्री मीना ने ईटीपी को लेकर भी जानकारी ली। साथ ही ईटीपी की वैलिडिटी, ओवरलोड व गेट पास के संबंध में भी खनिज निरीक्षकों से जानकारी ली गई।
नपा व पंचायतों को जारी होगा एसओपी
कलेक्टर श्री मीना ने बैठक के दौरान खनिज निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे नगर पालिका व पंचायतों को एसओपी जारी करें। जिससे कार्य मे पारदर्शिता के साथ बेहतर समन्वय बनाकर एक ठोस कार्ययोजना के साथ कार्य किया जा सकें। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गड़पाल, एसडीओ फारेस्ट विनीता, शिवम पूरी, खनिज निरीक्षक बसंत कुमार पाटिल, मुकेश वाडिवे, सुरेश कुलस्ते मौजूद रहे।