महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ मई ;अभी तक ; दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध अभिनेता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनकी फिल्मों के गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रवीण मंडलोई ने करी। कार्यक्रम की शुरूआत में सतीश सोनी ने गीत गाया ‘‘रंग और नूर की बारात किसे पेश करू‘‘। आबिद शाह ने गीत गाया ‘‘चराग दिल का जलाओं बहुत अंधेरा है’’। अभय मेहता ने गीत गाया ‘‘छोड़ों कल की बाते कल की बात पुरानी’’। स्वाती रिछावरा ने गीत ‘‘तुम ही मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पूजा’’ गाया।
लोकेन्द्र पाण्डे ने गीत ‘‘मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा टूकड़ा रहता है’’ सुनाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘किसी पत्थर की मूरत से मोहब्बत का इरादा है‘‘ गाया। ललिता मेहता ने गीत ‘‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’’ सुनाकर तालियां बटोरी। राजा भैया ने गीत सुनील दत्त पर फिल्माया किशोर कुमार का प्रसिद्ध गीत ‘‘सावन का महीना पवन करे शोर’’ गाया। सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा’’ गाया। संचालन अभय मेहता ने किया व आभर ललिता मेहता ने माना।
लोकेन्द्र पाण्डे ने गीत ‘‘मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा टूकड़ा रहता है’’ सुनाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘किसी पत्थर की मूरत से मोहब्बत का इरादा है‘‘ गाया। ललिता मेहता ने गीत ‘‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’’ सुनाकर तालियां बटोरी। राजा भैया ने गीत सुनील दत्त पर फिल्माया किशोर कुमार का प्रसिद्ध गीत ‘‘सावन का महीना पवन करे शोर’’ गाया। सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा’’ गाया। संचालन अभय मेहता ने किया व आभर ललिता मेहता ने माना।