More
    Homeप्रदेशजनपद पंचायत मंदसौर कार्यालय पर अंत्यो्दय का नारा देने वाले पंडित दिनदयाल...

    जनपद पंचायत मंदसौर कार्यालय पर अंत्यो्दय का नारा देने वाले पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजली

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ११ फरवरी ;अभी तक ;   जनपद पंचायत मंदसौर कार्यालय में भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री राजेश जी दिक्षित एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंतकुमार शर्मा एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं उपस्थि‍त जनप्रतिनिधियों द्वारा पंडित दिनदयाल उपाध्या्य जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांपजली अर्पित कर आपके महान कार्यो और सिद्धांतों का स्मरण किया।
                                      पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार-दर्शन ‘नए भारत’ की आधारशिला है। यही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी जी के भारत के विकास के रोडमैप का मूल मंत्र भी है।  पं. दिनदयाल उपाध्या‍य जी ने समाज के कमजोर तब‍को के क‍ल्याण तथा शोषित वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिये गरीब, किसान, नोजवान,के कल्याण का मूलमंत्र दिया जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी उसे धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है।
    ‘अंत्योदय के प्रणेता, श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन स्मृतियों को  नमन।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img