More
    Homeप्रदेशजयपुर में आयोजित एयू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में मंदसौर के नरेन्द्र कुमार...

    जयपुर में आयोजित एयू इंटरनेशनल हाफ मैराथन में मंदसौर के नरेन्द्र कुमार ने 21वां स्थान प्राप्त किया

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर। ३  फरवरी ;अभी तक ;   जयपुर में ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन एयू इंटरनेशनल हाफ मैराथन जयपुर में भारत के अलावा 24 अन्य देशों के 3500 इंटरनेशनल धावकों ने हिस्सा लिया। 21 कि.मी. लम्बी इस मैराथन में मंदसौर के नरेन्द्र कुमार मेघनानी (56 वर्ष) ने भाग लेकर 21वां स्थान हासिल कर मंदसौर का नाम रोशन किया। इस दौड़ को नरेन्द्र कुमार ने 2 घण्टे 16 मिनिट में पूर्ण किया।
                                          जयपुर मैराथन 3500 से अधिक विदेशी धावक जुटे, सीएम भजनलाल शर्मा ने फ्लैग ऑफ कर रनर्स का बढ़ाया हौसला। मेराथन में 21वां स्थान हांसिल करने पर नरेन्द्र कुमार को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।