मोहम्मद सईद
शहडोल 19 अप्रैल अभी तक। शहडोल संभाग के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल और घुनघुटी के बीच शनिवार सुबह एक जली हुई कार मिली है। लेकिन हैरत कर देने वाली बात यह है, कि इस कार के बोनट में पूरी तरह से जला हुआ एक शव भी मिला है। जली हुई कार और उसमें मिले शव के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पाली और घुनघुटी पुलिस के साथ ही शहडोल जोन की डीआईजी सुश्री सविता सोहाने भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस घटना स्थल की सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक तफ्शीस में हत्या की आशंका जताई जा रही है।


अभी नहीं हो सकी शिनाख्त
वही इस घटना के संबंध में शहडोल जोन की पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुश्री सविता सोहाने ने अभीतक को बताया कि कार में मिला शव पूरी तरह से जलकर राख हो गया है, इसलिए अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि शव के पास एक बेल्ट मिला है जिससे ऐसी संभावना है कि यह पुरुष का शव है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।