महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2025 को एनएसएस इकाई द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया और महाविद्यालय की अमृत वाटिका में पेड़ों पर जल के सकोरे लगाए गए। एनएसएस के स्वयंसेवको ने घर में रखे व्यर्थ सामान से सकोरे बनाएं।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को विलुप्त होती गौरैया की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी के आंगन में खेलती गौरैया धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रहीं है। वृक्षों की निरंतर होती कटाई के कारण पक्षियों के आवास समाप्त हो जाते हैं, इसीलिए पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ पर सकोरे लगाकर और चिड़ियों के लिए दाना डालकर हम उनका संरक्षण कर सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल आर्य एवं डॉ. ललिता लोधा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों हेतु सकोरे लगाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एन.एस.एस के जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।